Viral Video: वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सीढ़ियों पर भागता दिखा तेंदुआ, माता रानी के भक्तों को नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
वैष्णो देवी मंदिर परिसर में पहुंचा तेंदुआ (Photo Credits: Instagram)

Leopard Viral Video: जम्मू (Jammu) के कटरा (Katra) में स्थित माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए हर रोज भक्तों का सैलाब उमड़ता है, इसलिए यहां आने वाली ट्रेनें और बसें हमेशा फुल रहती हैं. लंबी चढ़ाई चढ़ने और घंटों के इंतजार के बाद आखिरकार भक्तों को मातारानी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है. मंदिर परिसर में हमेशा भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सीढ़ियों पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि वो मातारानी के भक्तों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बगैर ही वहां से निकल जाता है.

इस वीडियो को Shrimatvaishnodevi_dham नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये माता की सवारी है, जो मंदिर के आसपास ही रहती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि माता की सवारी कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है, जबकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि माता की सवारी का पेट भरा हुआ था, इसलिए वो चुपचाप वहां से निकल गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: तबेले में खूंटे से बंधी गाय के पास जा पहुंचा खतरनाक तेंदुआ, फिर जो हुआ… देखकर हैरान हो जाएंगे आप

वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सीढ़ियों पर भागता दिखा तेंदुआ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि माता वैष्णो देवी के परिसर में अचानक से एक तेंदुआ आकर सीढ़ियों पर भागने लगता है. वहां पर मौजूद लोग तेंदुए को अचानक से अपने बीच देखकर कुछ भी समझ नहीं पाते हैं और उसे रास्ता देते हैं. कई लोग तेंदुए को देख काफी घबरा भी जाते हैं, लेकिन तेंदुआ किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर वहां से चुपचाप निकल जाता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.