Viral Video: आजकल अधिकांश युवाओं को सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने का ऐसा चस्का लगा है कि वो रील्स (Reels) बनाने के लिए बड़ा से बड़ा जोखिम तक उठाने को तैयार रहते हैं. रील्स बनाने के लिए लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं, बल्कि नियमों की अनदेखी करने से भी बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक 25 साल की युवती का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो चलती कार के बोनट (Bonnet) पर बैठकर रील्स बना रही थी, लेकिन ऐसा करना उसे भारी पड़ गया और उसकी इस हरकत के लिए पंजाब पुलिस (Pinjab Police) ने तगड़ा सबक भी सिखाया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया है.
होशियारपुर पुलिस ने इस घटना के वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- दसूआ में थार गाड़ी की बोनट पर बैठकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी को जब्त कर लिया है. इसके साथ युवती को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है. यह भी पढ़ें: Shocking Video: ऊंची-ऊंची लहरों के बीच समंदर किनारे रील्स बना रही थी लड़की, अचानक हुआ कुछ ऐसा... देखकर दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦਸੂਹਾ ‘ਚ ਥਾਰ ਗੱਡੀ ਦੇ ਬੋਨਟ ‘ਤੇ ਬੈਠ ਕੇ ਟ੍ਰੈਫਿਕ ਨਿਯਮਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਕਰਨ ਸਬੰਧੀ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਰਾਹੀਂ ਮਿਲੀ ਸੂਚਨਾ ਤੇ ਤੁਰੰਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਥਾਰ ਗੱਡੀ ਨੂੰ ਟ੍ਰੈਫਿਕ ਨਿਯਮਾਂ ਤਹਿਤ ਕਬਜਾ ਪੁਲਿਸ ਵਿੱਚ ਲੈਕੇ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਅਜਿਹੀ ਹਰਕਤ ਨਾ ਕਰਨ ਦੀ ਚਿਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ।..(1/2) pic.twitter.com/T82au9AALQ
— Hoshiarpur Police (@PP_Hoshiarpur) August 2, 2023
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा है- अच्छा काम... इस तरह के इंफ्लुएंसर लोग असली अपराधी हैं, जो सोचते हैं कि वे कानून के ऊपर हैं. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- सार्वजनिक स्थान पर लापरवाह व्यवहार से हाईवे पर दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि दसूआ में जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला चलती कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने वाहन के रजिस्टर्ड नंबर से मालिक का पता लगाया और मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार गाड़ी को जब्त कर लिया.