Viral Video: जंगल के आसपास के रिहायशी इलाकों या फिर गांव-देहात में अक्सर सांप और बिच्छु जैसे जहरीले जीव निकलते रहते हैं. कभी लोगों के घरों में सांप (Snake) दाखिल हो जाते हैं तो कभी उनके खेतों से बाहर निकल आते हैं. ऐसी स्थिति में न चाहते हुए भी लोगों को सांपों (Snakes) का सामना करना पड़ जाता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां दातागंज के गांव बसेला में लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्होंने खेत में विशालकाय अजगर (Giant Python) को देखा. अजगर (Python) देखे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति अजगर के जबड़े को दबोचकर उसे घसीटते हुए खेत से बाहर लाता हुआ दिखाई दिया.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति अजगर के जबड़े को कसकर पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. इसके साथ कैप्शन में बताया गया है कि वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर को पकड़ा, जिसे किसी घने जंगल में छोड़ा जाएगा. दातागंज क्षेत्र में अजगर दिखाई देने के लगातार मामले प्रकाश में आ रहे थे. यह भी पढ़ें: Cow chewing python: 4 फुट लंबे अजगर को चबा गई गाय, यह देख गौशाला मालिक के उड़े होश (Watch Tweet)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- लेकिन यह तो साधु बाबा लग रहे हैं, वन विभाग से सिर्फ बोरा लेकर आए. बाकी सब सिविलयन्स ने किया है, आई गेस... वहीं एक अन्य ने लिखा है- इनके घरों को तोड़कर इंसान अपना घर बनाए जा रहे हैं तो ये कहां जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बाबा विशालकाय अजगर के जबड़े को दबोचकर उसे घसीटते हुए खेत से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं, फिर कई लोग मिलकर उसे बोरे में डालने की कोशिश करते हैं. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बोरे में डालकर बंद कर दिया गया और फिर उसे सुरक्षित वन में छोड़ा गया.