Cow Chewing Python: रांची (झारखंड) के डाल्टनगंज में एक गाय 4 फुट के अजगर को चबा गई. इस घटना को देखकर गाय का मालिक सकते में आ गया. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गाय के मालिक संजय सिंह ने बताया कि वह गाय को चारा देने गौशाल में गया था. वहां उसने देखा कि गाय के मुंह में अजगर के शरीर का एक हिस्सा बाहर लटका हुआ है.
संजय सिंह ने तुरंत सांप के अवशेष को गाय के मुंह से बाहर निकाला. इसके बाद पशु डॉक्टर को बुलाकर गाय की जांच कराई.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: सिर्फ 2 सेकंड के लिए प्रेग्नेंट हुई लड़की! मेट्रो में सीट कब्जा करने के लिए अपनाया गजब का तरीका, देखें वायरल वीडियो
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
A cow was found apparently chewing on a 4-foot-long python in Daltonganj on Sunday.https://t.co/WSBJ6MT0LH pic.twitter.com/stUfyNLApS
— The Times Of India (@timesofindia) February 27, 2024
जांच के बाद पशु डॉक्टर ने बताया कि अजगर कम उम्र का था और कम विषैला था. इसलिए गाय पर उसके जहर का असर नहीं हुआ. डॉक्टर ने बताया कि पशुओं को पिका नाम की एक बीमारी लग जाती है. इस बीमारी के लगने से गायें असामान्य व्यवहार करने लगती हैं. इस दौरान वह गोबर और मिट्टी खाते हैं. इसके अलावा अपना मूत्र भी चाटते हैं. ऐसे में पशु मालिकों को समय-समय पर अपने पालतू जानवरों की जांच कराते रहना चाहिए.