![Viral Video: सांप और बिच्छू को पल भर में खा गई मछली, जल की रानी के खतरनाक अंदाज ने किया सबको हैरान Viral Video: सांप और बिच्छू को पल भर में खा गई मछली, जल की रानी के खतरनाक अंदाज ने किया सबको हैरान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/Fish-1-380x214.jpg)
Fish Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) और पानी के जीवों से जुड़े दिलचस्प वीडियो (Viral Video) अक्सर देखने को मिल जाते हैं. जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियो कई बार देखकर खुशी होती है तो कई बार उन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. वैसे आपने मछलियों (Fish) से जुड़े कई वीडियो तो देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी छोटी सी मछली को सांप (Snake), बिच्छू (Scorpion) और कीड़े को पलभर में खाते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक मछली का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक झटके में सांप, बिच्छू और कीड़े का काम तमाम कर देती है. उसके इस खतरनाक अंदाज को देख हर कोई दंग रह गया है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @OTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 1.3M व्यूज मिल चुके हैं और यह वीडियो को हैरान कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी से निकलकर बर्फ पर आराम फरमाती दिखी मछली, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
Fish who eats everything thrown at it pic.twitter.com/J9PQoMP3zk
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) December 13, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आम मछलियों की तरह दिखने वाली एक मछली नजर आ रही है. पहले उसके टैंक में एक गोजर छोड़ा जाता है, जिसे पलक झपकते ही वो खा जाती है, फिर उसके सामने एक बिच्छू का डाला जाता है, जिसे वो अपने दांतों से काटकर खा लेती है, फिर आखिर में एक सांप उसके सामने डाला जाता है, लेकिन हैरत की बात है कि मछली उस सांप को भी नहीं छोड़ती और पल भर में उसका काम तमाम कर देती है.