King Cobra vs Russel Viper Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि किंग कोबरा सांप (King Cobra) को दुनिया का सबसे खतरनाक जहरीला सांप (Snake) माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी को भी मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है, लेकिन बात करें रसेल वाइपर (Russel Viper) की तो यह भी अपनी घातक चाल और बिजली जैसी तेज रफ्तार से वार कर शिकार को मौत के घाट उतार देता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर किंग कोबरा और रसेल वाइपर का आमना सामना हो जाए तब क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और रसेल वाइपर के बीच खूनी जंग देखने को मिल रही है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली भयावह लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को vivek_choudhary_snake_saver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- रसेल वाइपर फुर्ती में ज्यादा है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- कोबरा ज्यादा जहरीला है, लेकिन रसेल वाइपर की फुर्ती से जीत नहीं पाएगा. यह भी पढ़ें: जब दो किंग कोबरा सांपों का हुआ आमना-सामना, फन फैलाकर एक-दूसरे पर किया खतरनाक वार, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
किंग कोबरा और रसेल वाइपर के बीच खूनी जंग
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के आंगन में एक कोने में किंग कोबरा शान से फन फैलाए हुए था, लेकिन तभी उसकी नजर रसेल वाइपर पर पड़ी जो उसके इलाके में दाखिल हुआ था. जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो दोनों ही शिकारियों के बीच एक खामोश टकराहट शुरु हो गई.
कोबरा जहां फन फैलाते हुए हमले के लिए तैयार हो गया तो वहीं रसेल वाइपर भी वार का जवाब देने के लिए तैयार हो गया. रसेल वाइपर ने तेज रफ्तार में ऐसा वार किया कि कोबरा को संभलने तक का मौका नहीं मिला. जल्द ही कोबरा को समझ आ गया कि वो इस जंग में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा और वो कुछ ही सेकेंड रेंगते हुए वहां से दूर चला गया.













QuickLY