Viral Video: थाईलैंड के चिड़ियाघर में लड़की के साथ चिंपैंजी ने की ऐसी हरकत, बेचारी पल भर में हो गई असहज
चिंपैंजी ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: दुनिया भर से लोग घूमने के लिए थाईलैंड (Thailand) का रुख करते हैं, क्योंकि यहां की नाइट लाइफ, मसाज और सफारी वर्ल्ड लोगों को खासा आकर्षित करता है. यहां जाने वाले अधिकांश लोग समंदर किनारे सैर करना पसंद करते हैं, कई लोग पटाया बीच की नाइट लाइफ का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं और कई लोग यहां के चिड़ियाघर (Zoo) की सैर पर जाना पसंद करते हैं. वैसे तो थाईलैंड के चिड़ियाघर से आए दिन कई रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चिंपैंजी (Chimpanzee) चिड़ियाघर की सैर पर आई लड़की के साथ ऐसी हरकत करने लगता है, जिससे शर्म के मारे लड़की पल भर में असहज हो जाती है.

इस वीडियो को लड़की ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये तो मेरे बॉयफ्रेंड से भी ज्यादा स्मार्ट है. दूसरे यूजर ने लिखा है- बड़ा बेशर्म गोरिल्ला है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- लंगूर के हाथ में अंगूर लग गया, जबकि चौथे यूजर ने लिखा है- पता नहीं लोगों को कैसे ये चिंपैंजी पसंद आता है, मुझे तो घिनौना लगता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पीने के लिए चिंपैंजी ने मांगी शख्स से मदद, फिर जानवर ने इस तरह से चुकाया एहसान

लड़की के साथ अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा चिंपैंजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R.e.v.a.t.h.î ✨ (@revathiii____)

वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम रेवथी है, जो इस चिड़ियाघर में सैर के लिए पहुंची थी. आप देख सकते हैं कि कैसे यह लड़की ट्रेनर की मौजूदगी में डरते-डरते चिंपैंजी के पास पहुंचकर उसके बगल में बैठ जाती है. पहले तो चिंपैंजी लड़की को घूरता है, फिर अचानक से उसके कंधों पर अपना हाथ रखकर मुस्कुराने लगता है. इसके बाद वो लड़की से हाथ मिलता है और अचानक उसके गालों को चूमने लगता है, फिर वो लड़की के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगता है. वो कभी लड़की के हाथों को चूमता है तो कभी उसके गाल पर किस करने लगता है. उसकी इस हरकत से लड़की काफी असहज महसूस करने लगती है.