Elephant Viral Video: जंगल (Forest) के तमाम जानवरों (Animals) में हाथियों (Elephants) को सबसे समझदार माना जाता है, जो अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं और अगर परिवार के किसी सदस्य पर मुसीबत आ जाए तो उसका डटकर सामना करते हैं. हाथी (Elephant) तब तक आक्रामक नहीं होते हैं, जब तक कि कोई उन्हें बेवजह परेशान नहीं करता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी का एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गजराज अपने बाड़े में गिरे जूते को उठाकर बच्चे को वापस लौटाते हैं. इस वीडियो को वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स अकाउंट @susantananda3 से शेयर किया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- वह सीमित है, लेकिन उसकी आत्मा और करुणा नहीं, वो एक बच्चे का जूता लौटाता है, जो गलती से उसके बाड़े में गिर गया था. (जंगली जानवरों को पिंजरों से मुक्त करें.) इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अविश्वसनीय, जबकि दूसरे ने लिखा है- इतने कोमल हृदय वाले विशालकाय जानवर, वहीं तीसरे ने लिखा है- चिड़ियाघरों से जानवरों को मुक्त करें. यह भी पढ़ें: Viral Video: थाईलैंड के जंगल में रहता है यह शख्स, हाथियों के लिए पियानों पर बजाते हैं मधुर संगीत
देखें वीडियो-
He is confined. But not his spirits & compassion 😊😊
Returns the shoe of a child which accidentally fell in its enclosure.
(Free wild from cages) pic.twitter.com/odJyfIjM9Y
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 28, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में अपने बाड़े में एक हाथी दिखाई दे रहा है, जो बिल्कुल शांत नजर आ रहा है. हाथी अपने बाड़े में गिरे जूते को अपनी सूंड से उठाता है और जेंटलमैन की तरह बाड़े के बाहर बच्चे को वापस कर देता है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जूता गलती से उसके बाड़े में गिर गया, लेकिन आक्रामक होने के बजाय हाथी ने शांतिपूर्वक उसे बच्चे को वापस लौटा दिया. हाथी की इस दयालुता को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.