Cheetah Viral Video: शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों को जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो अपनी तेज रफ्तार और बेरहम अंदाज से किसी को भी मौत के घाट उतारने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इन जानवरों से दूसरे जानवर और इंसान भी उचित दूरी बनाकर रखने में अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कई बार शिकारी जानवर भी मुसीबत में फंस जाते हैं और उन्हें दूसरों के मदद की जरूरत पड़ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चीता (Cheetah) पानी में डूब रहा था. ऐसे में बचावकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने चीता की जान बचाई.
इस वीडियो को @Predator_Planet नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बचावकर्ताओं द्वारा डूबने से बचाए जाने के बाद एक चीता शावक को जीवनदान मिला. अधिक वन्यजीव शिकारियों की सामग्री के लिए अनुसरण करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2.1k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कंबल ओढ़कर सो रहे शख्स के साथ चिपक कर सोती दिखी चीता फैमिली, इंसान और जानवर की बॉन्डिंग देख हैरान हुए लोग
पानी में डूबने से चीता को किया गया रेस्क्यू
A cheetah cub clings to life after being saved from drowning by rescuers ♥️
Follow for more wildlife predators content pic.twitter.com/S3d3vbfCuy
— Predator Planet (@Predator_Planet) January 17, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा चीता पानी में डूब रहा था, लेकिन मौके पर बचावकर्ता पहुंचते हैं और वो नन्हे चीता की जान बचाते हैं. उस दौरान उसकी मां भी वहां पर दिखाई देती है. बचावकर्ता नन्हे चीता की जान बचाकर यह सुनिश्चित करते हैं कि वो ठीक है, तब वो उसे उसकी मां से मिलाते हैं. जान बचने के बाद वो अपनी मां के साथ जंगल के अंदर जाने लगता है.













QuickLY