
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर पालतू जानवरों की अटखेलियों और शरारतों से जुड़े मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे वीडियोज पल भर में हमारी टेंशन को दूर करके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाने का काम करते हैं. कभी पालतू जानवरों (Pet Animals) की अटखेलियां और कभी उनके बीच की नोकझोंक से जुड़े वीडियो हमारा ध्यान आकर्षित कर लेते हैं. इसी कड़ी में बिल्ली मौसी (Cat) से जुड़ा एक प्यारा वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपनी परछाई के साथ मजे से खेलती हुई नजर आ रही है. बिल्ली उछल-कूद कर अपनी परछाई को पकड़ने की कोशिश कर रही है, उसकी हरकतों को देखकर आप भी कहेंगे कि ये कितनी प्यारी है.
बिल्ली के इस दिल जीतने वाले वीडियो को @AuraWithCat नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- परछाई के साथ खेलना. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 249k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: आराम फरमाती बिल्ली मौसी पर प्यार लुटाने लगे दो नन्हे हिरण, Viral Video देख आप हार जाएंगे अपना दिल
अपनी परछाई के साथ खेलने लगी बिल्ली
Playing with shadow pic.twitter.com/JwPfbWwtXB
— Cats with pawerful aura (@AuraWithCat) May 25, 2025
बता दें कि जब कोई छाया फर्श या दीवार पर चलती है तो बिल्ली उसे संभावित शिकार के रूप में देखती है. बिल्लियां स्वाभाविक तौर पर शिकारी होती हैं, इसलिए जब उन्हें कोई परछाई हिलती या भागती हुई दिखाई देती है तो इनमें उन्हें पकड़ने की इच्छा जाग जाती है. बिल्लियां अक्सर अपनी परछाई को एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण खेल के रूप में देखती हैं, जिसे वो पकड़ने या उसका पीछा करने की कोशिश करती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में अपनी ही परछाई को दीवार पर देखकर यह बिल्ली उछल-उछलकर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगती है.