Stunt Viral Video: लोगों के सामने अपना इंप्रेशन जमाने के लिए और सुर्खियों में आने के लिए कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं. कई बार तो स्टंट करने में कामयाबी मिल जाती है, लेकिन कई बार स्टंट (Stunt) इस तरह से गलत हो जाता है जिससे लेने के देने पड़ जाते हैं. हालांकि परफेक्ट स्टंट (Perfect Stunt) के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है, लेकिन काफी प्रैक्टिस के बाद भी कई दफा स्टंट के दौरान बैलेंस बिगड़ना स्वाभाविक है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक लड़का मस्ती भरे अंदाज में स्टंट करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है और इंप्रेशन जमाने के बजाय वो लोगों के सामने हंसी का पात्र बन जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adrenalineblast नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 9,168 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने चटकारे लेते हुए मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- सच में स्टंटबाजी करने के चक्कर में लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं होती है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस तरह के खतरनाक स्टंट से हमें बचना चाहिए. यह भी पढ़ें: इमारत की छत से हवा में उछलकर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, Viral Video देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स घास के मैदान में स्लाइड मारने की कोशिश करता है. इस स्टंट को करने के लिए वह जमीन पर स्केट बोर्ड की मदद से तेज रफ्तार से आगे बढ़ता है. हालांकि शुरुआत में ऐसा लगता है कि वो स्टंट करने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो लड़खड़ा कर गिर जाता है. शख्स इतनी बुरी तरह से गिरता है कि सारा स्टंट धरा का धरा रह जाता है और वो देखते ही देखते सबके सामने हंसी का पात्र बन जाता है.