
Viral Video: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अक्सर स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं, इसलिए जरा सी बात पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. ऐसे में अधिकांश लोग अपनी बोरियत मिटाने या फिर स्ट्रेस से राहत पाने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) की मदद लेते हैं, जहां वो मजेदार वीडियोज (Viral Video) देखते हैं ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके. सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियोज की भरमार है, जो लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम करते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में एक शख्स मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में चढ़ने के बाद सीट पाने के लिए ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sameer_pranks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- लड़की के लिए रिस्पेक्ट है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये लड़की एक अच्छी इंसान है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बगीचे से मेंढक पकड़ कर लाया बच्चा, फिर उसे अपनी मां के चेहरे पर रख दिया, इसके बाद जो हुआ...
मेट्रो ट्रेन में सीट के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन में चढ़ने के बाद शख्स सीट पर बैठी एक लड़की के सामने आकर खड़ा हो जाता है. उसके हाथों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि उसने किसी बच्चे को गोद में लिया हुआ है. ऐसा ही सोचकर लड़की सीट से उठ जाती है और शख्स को अपनी जगह बैठने देती है. जैसे ही शख्स बैठता है, अपने हाथों को नॉर्मल कर लेता है और तब पता चलता है कि उसके हाथों में सिर्फ एक छोटा कंबल है ना कि कोई बच्चा. यह देखने के बाद वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हंसी छूट जाती है और जो लड़की उसे सीट देती है वो भी मुस्कुराने लगती है. दरअसल, वीडियो बनाने के लिए शख्स यह प्रैंक करता है, लेकिन बाद में उठकर वो फिर से उस लड़की को सीट दे देता है.