Viral Video: तेंदुए की पूंछ पकड़कर खींचता दिखा शख्स, उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा जानवर
तेंदुए का वीडियो (Photo Credits: Twitter)

Leopard Viral Video: आमतौर पर लोग तेंदुए (Leopard) को देखकर भाग खड़े होते हैं, क्योंकि तेंदुए इंसानों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन क्या आपने किसी शख्स को तेंदुए की पूंछ पकड़कर बेरहमी से खींचते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स का तेंदुए को उसकी पूंछ और पैर पकड़कर खींचने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जबकि तेंदुआ उस शख्स के चंगुल से खुद को छुड़ाने की पुरजोर कोशिश करता दिख रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि यहां हैरत की बात तो यह है कि वहां मौजूद लोग न सिर्फ तमाशा देखते रहे, बल्कि इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद करते नजर आए.

प्रवीण कास्वां के अनुसार, यह वीडियो किस जगह का है इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए कहा है कि जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन्यजीवों को संभालने या उनके साथ व्यवहार करने का यह तरीका सही नहीं है, आखिर वे भी जीवित प्राणी हैं, सावधान रहें. यह भी पढ़ें: Gujarat Shocker: आदमखोर तेंदुए ने 4 साल के बच्चे की ली जान, मां के साथ नाना से आया था मिलने

देखें वीडियो-

शेयर किए गए इस वीडियो अब तक 93.9k व्यूज मिल चुके हैं. तेंदुए के साथ इस तरह के व्यवहार को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- जानवरों ने टी-शर्ट पहनना शुरु कर दिया है. वही एक अन्य यूजर ने लिखा है- कृपया बता दें कि बेचारे की तबीयत ठीक है. वहीं कई लोगों ने अपील की है कि जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार न करें.