Viral Video: जंगल के राजा शेर (Lion) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के हाथ-पैर फूल जाते हैं और उसकी दहाड़ से हर कोई थर-थर कांपने लगता है. ऐसे में अगर अचानक किसी के सामने शेर आ जाए तो फिर सोचिए उसका क्या हाल होगा? एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में पिंजरे में कैद शेर (Lion in Cage) अपने पास आई एक महिला पर झपट्टा मारता है और उसे पकड़ (Lion Caught Woman) लेता है, लेकिन वो उस महिला को नुकसान नहीं पहुंचाता है, बल्कि उसे गले लगाता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सबसे खतरनाक भी सबसे वफादार हो सकता है. इंसानों से बेहतर… जुपिटर को ऐना ने बहुत पहले बचाया था और उसे एक नया जीवन दिया था. 12 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 36.7K व्यूज, 717 रीट्वीट्स और 4,572 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शेरों ने दिखाई गजब की एकजुटता! जंगल छोड़ सड़क के बीचों-बीच आराम फरमाते दिखे कई शेर
देखें वीडियो-
Most ferocious can be most faithful too. Better than humans!
Jupiter, the lion was rescued from a traveling circus by Ana & the abused malnourished lion found a new home.
“I think this hug is the most sincere I've ever received”,Ana told the BBC during filming of this clip. pic.twitter.com/Q6zGHv6NsA
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 12, 2021
करीब 15 सेकेंड से इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पिंजरे में कैद शेर के पास पहुंचती है और शेर देखकर फौरन उसकी तरफ झपट्टा मारकर उसे पकड़ता है और गले लगाता है. महिला को गर्मजोशी से गले लगाते शेर को देखकर हर कोई दंग रह गया और उनकी दोस्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.