Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों, पशु और पक्षियों के मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में 4 पांडा (Pandas) का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में करीब 4 पांडा एक पार्क (Park) में स्लाइड (Slide) पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी क्यूटनेस को देखकर लोगों का दिन बन गया है, इसलिए इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पांडा स्लाइड (Panda Slide).
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 52.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 660 लोगों ने रीट्वीट किया है और 4,508 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- जब भगवान ने पांडा बनाया तो वो अच्छे मूड में थे, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे पांडा से प्यार है. यह भी पढ़ें: Viral Video: ऑक्टोपस को प्लास्टिक के प्याले से हटने के लिए गोताखोर ने कुछ इस तरह से किया राजी, पुराना वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Panda slide! 😊 pic.twitter.com/aA5pWKj6Rz
— Buitengebieden (@buitengebieden_) July 30, 2021
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में एक पार्क में चार पांडा मस्ती में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पार्क में मौजूद स्लाइड पर ये पांडा खेलते हुए अपना समय बिता रहे हैं. पांडा स्लाइड पर चढ़ने की कोशिश करते हैं और एक-दूसरे के साथ बारी-बारी से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बारी-बारी हर पांडा स्लाइड पर खेलकर एक-दूसरे के साथ खेल का आनंद लेते नजर आए. इन पांडाओं की क्यूटनेस लोगों को बेहद पसंद आ रही है.