Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजु, थरूर-रविशंकर सहित 7 नेताओं का सर्वदलीय दल करेगा विदेशी दौरा, पाकिस्तान होगा बेनकाब
(Photo Credits Twitter

Operation Sindoor:  पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव  बढ़  गया है. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति टल गई, जो एक राहत की बात है. लेकिन भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ चुप नहीं बैठने वाला. पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने के लिए भारत लगातार कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए भारत ने सात नेताओं—शशि थरूर, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार, बैजयंत पांडा, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले और श्रीकांत एकनाथ शिंदे—के नेतृत्व में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए हैं. ये प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों, जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य शामिल हैं, का दौरा कर आतंकवाद के खिलाफ भारत के शून्य सहिष्णुता के संदेश को विश्व तक पहुंचाएंगे.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नेताओं के बारे में दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. रिजिजू ने लिखा,  “महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे. राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का यह एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है.”

यहां देखें ट्वीट

7 नेताओं का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

  • शशि थरूर – कांग्रेस

  • रवि शंकर प्रसाद – भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

  • संजय कुमार – जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू]

  • बैजयंत पांडा – भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

  • कनिमोझी करुणानिधि – द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)

  • सुप्रिया सुले – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)

  • श्रीकांत एकनाथ शिंदे – शिवसेना

कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर  का नहीं था नाम

हालांकि सरकार द्वारा प्रस्तावित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सात नामों की सूची में कांग्रेस ने अपनी ओर से एक अलग सूची जारी की थी. खास बात यह है कि कांग्रेस की सूची में शशि थरूर का नाम नहीं था. इसके बावजूद शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है और वह इस विदेशी दौरे में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. यह भी पढ़े: Operation Sindoor: ये तो सिर्फ ट्रेलर था, जरूरत पड़ी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे; पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी

शशि थरूर  ने सरकार का जताया आभार

शशि थरूर ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी साझा किया है. उन्होंने लिखा, भारत सरकार द्वारा मुझे पांच महत्वपूर्ण देशों की राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. इस दौरे का उद्देश्य हालिया घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है जब बात राष्ट्रीय हित की हो और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा