Viral Hoax Message : दिवाली (Diwali) करीब है और ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है जिसके चलते लोग हैरान और परेशान हैं. व्हाट्सएप, ट्विटर. फेसबुक और लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजा वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारत से बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय बाजारों में चीन की मदद से जहरीले पटाखे (poisonous crackers) फैलाए हैं. इस मैसेज में गृह मंत्रालय के 'सीनियर इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर' का हवाला देते हुए कहा गया कि इस दिवाली बाजार से चाइनीज पटाखे न खरीदें. ये कहा गया कि इसमें काफी अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) है.
इस मैसेज को पढ़ने के बाद लोग अचंभित हैं और इतना ही नहीं, ये मैसेज में ये भी कहा गया कि चीन ने भारतीय बाजारों में खास प्रकार की लाइट लाई है जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में मरक्यूरी है जिससे स्वस्थ पर काफी दुष्परिणाम होगा.
ये रहा उस वायरल टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट-
ट्विटर पर लोगों ने इसका फैक्ट चेक करते हुए अफवाह से बचने के लिए आगाह भी किया.
.
*जरूरी सूचना :-*
चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिये उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिये पटाखों को विशेष प्रकार के पटाखों से भर दिया है। जोकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लिये विषैला है।
— Ashish Yadav (@AshishY25223809) September 26, 2019
अब खुद से हमला नहीं कर सकता है तो चीन
का सहारा ले रहा है #चीन पटाखों में #कार्बन_मोनोऑक्साइड भरकर अस्थमा का रोग फैलाने की तैयारी में है
इतना ही नहीं
तेज़ रोशनी वाले फैंसी लाईट में भी
पारा की मात्रा बढ़ा रहा है
सावधान रहें इस दीपावली #बायकॉट_चीनी_प्रोडक्ट सावधान!
— Author - Sunil Kumar Gupta (Mahaguru) (@SunilGu76064472) September 26, 2019
*विशेष सूचना जरूर पढ़ें*
इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों को विशेष प्रकार के पटाखों से भर दिया है, जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लिए विषैला है।
— जय महाकाल।।हर हर महादेव।। (@JaiMahakaal_007) September 24, 2019
*A Serious Alert* ... According to intelligence reports A distraught and frustrated Pakistan, since it is incapable of attacking India in a direct war, is seeking Chinese help to cause the following damage,/ disturbance in India ...
— 🇮🇳 T A Rajagopal 🇮🇳 (@rithikaraj) August 14, 2019
जानें इस खबर की सच्चाई- एक खोज में पाया गया कि विश्वजीत मुखर्जी (Biswajeet Mukherjee) नाम का कोई ऐसा ओफ्सर मौजूद नहीं है जिसका उस वायरल मैसेज में नाम दिखाया गया है. इसी के साथ मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) ने भी ये बात साफ कर दी है कि उन्होंने कोई भी ऐसा आदेश जारी नहीं किया है और चीन के सामान भारत में किसी भी एजेंसी द्वारा नहीं रोके गए हैं. ऐसे में ये वायरल मैसेज झूठा है.
Big volume is filled with mercury in Chinese decorative lights.
Please do not use these Chinese products for your own dear life and also for the safety of the country.
Biswajit Mukherjee, Senior Investigation Officer, Home Ministry, Government of India
— Shivendra K Sinha (@ShivendraKSinh1) October 30, 2018
आपको बता दें कि पिछले साल भी दिवाली से पहले इसी प्रकार का मैसेज वायरल हुआ था जिसमें लोगों को चाइनीज पटाखों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई थी.