Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघों (Tigers) के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) रहा है, जिसमें कुछ लोग बाघ के दो शावकों (Tiger Cubs) पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी की है, जहां ग्रामीणों द्वारा दो बाघ शावकों पर हमला किया गया. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई आईएफएस अधिकारियों समेत कई सेलेब्स ने भी स्थानीय लोगों के इस कृत्य की जमकर निंदा की. इस वीडियो को WildLense®Eco Foundation नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हम वन्यजीव, पर्यावरण दिवस मनाते हैं, राजनेता लंबे भाषण देते हैं, लेकिन सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है मानव बनने की कोशिश करना. छोटे शावकों पर पथराव करना और उन्हें घायल करना न केवल अमानवीय है, बल्कि आपको बर्बर बनाता है. सिवनी, मध्य प्रदेश.
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 23.5K व्यूज मिल चुके हैं. स्थानीय ग्रामीणों के इस कृत्य की हर कोई आलोचना कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ शावकों पर लोग पत्थर फेंक रहे हैं, जबकि वो खुद को पत्थरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. शावक खुद को बचाने के लिए यहां-वहां छिपते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब पांच बाघों के बीच घिरा अकेला शेर, सब ने मिलकर कर दी जंगल के राजा की ऐसी हालत (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
We celebrate wildlife, Environment day, politician do long speech but first & foremost try to be HUMAN. Pelting stone on little cubs & injuring them is not just inhumane but make you barbaric. Seoni, Madhya Pradesh@rameshpandeyifs @supriyasahuias @susantananda3 @ParveenKaswan pic.twitter.com/Q03xKBYvLh
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) May 18, 2022
वहीं शावकों की स्थिति के बारे में एक ट्विटर यूजर आदिल ने इस पर अपडेट शेयर किया था, जो कि एक प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता हैं. पेंच टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां जमा भीड़ को नियंत्रित किया और करीब 6 महीने की उम्र के दो बाघ शावकों को सुरक्षित बचा लिया. दोनों शावकों के स्वास्थ्य जांच के बाद शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है.