Viral Video: 10वीं क्लास का यह छात्र चाट बेचकर चलाता है परिवार का खर्च, जालंधर के इस लड़के की कहानी हुई वायरल
चाट बेचने वाला छात्र (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: घर के बच्चों को पढ़ा-लिखाकर माता-पिता उन्हें इस काबिल बनाने की कोशिश करते हैं कि बुढ़ापे में उनकी संतान उनकी देखभाल कर सके. हालांकि कई परिवारों की खराब माली हालत के चलते घर के बच्चों को कम उम्र में ही आर्थिक तौर पर परिवार की मदद करने के लिए काम करना पड़ता है. ऐसे कई दिल छू लेने वाले किस्से भी सुनने और देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा के एक छात्र की दिल छू लेने वाली कहानी वायरल हो रही है, जो अपने परिवार के खर्च को चलाने के लिए चाट बेचता है. पंजाब के जालंधर में रहने वाले इस छात्र के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodpandits नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.

वीडियो में छात्र के उस स्ट्रीट फूड स्टॉल की लोकेशन भी बताई गई है, जिस पर वो काम करता है. छात्र की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ऐसे लोगों को प्रेरित और उनका समर्थन करना चाहिए. दूसरे यूजर ने उसकी तारीफ करते हुए लिखा है- भगवान आपका भला करे भाई. यह भी पढ़ें: इंडिगो में भाई की नौकरी लगने से बेहद खुश हुई फ्लाइट अटेंडेंट बहन, दिया खास सरप्राइज (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Foodpandits! (@foodpandits)

वायरल हो रहे वीडियो में चाट बेचने वाले लड़के ने बताया कि लीवर की बीमारी के चलते उसके पिता का निधन हो गया. उसके परिवार में मां और दो बहने हैं. पिता के निधन के बाद गुजारा करने के लिए परिवार संघर्ष कर रहा है. छात्र ने बताया कि उनका फूड स्टॉल आदर्श नगर, चौपाटी, जालंधर, पंजाब में है. इस वीडियो में व्लॉगर स्टॉल पर चाट खाते हुए और उसकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही लड़के ने बताया कि वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने के साथ-साथ अपना बिजनेस भी संभाल रहा है.