VIDEO: आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ने-लिखने के अलावा रूबिक्स क्यूब हल करने में माहिर है यह लड़की, 13 साल की उम्र में कर रही ग्रैजुएशन
तनिष्का सुजीत (Photo Credits: ANI)

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में रहने वाली 13 वर्षीय तनिष्का सुजीत (Tanishka Sujit) की दिमागी क्षमता को देखने के बाद लोग अक्सर हैरान हो जाते हैं और लोगों का हैरान होना भी लाजमी है. तनिष्का एक होनहार छात्रा होने के साथ-साथ कई क्षमताओं की धनी हैं. वो अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर रूबिक्स क्यूब (Rubik's Cube) जैसी पहेली को बहुत ही आसानी से हल कर लेती हैं. रूबिक्स क्यूब हल करने के अलावा आंखों पर पट्टी बांधकर (Blindfold) तनिष्का फर्राटे से पढ़ने और लिखने में भी माहिर हैं. उनकी ये क्षमताएं लोगों को अक्सर हैरान करती हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तनिष्का सुजीत ने कहा कि वो अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर आसानी से रूबिक्स क्यूब पहेली को हल कर लेती हैं. तनिष्का का कहना है कि वो आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ और लिख भी सकती हैं. इस प्रतिभा के लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. सबसे खास बात तो यह है कि तनिष्का ने 11 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा और 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की है. अब वो 13 साल की हैं और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ग्रैजुएशन कर रही हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 पॉजिटिव महिला ने एंबुलेस में PPE किट पहनकर दी PCS की परीक्षा, केरल से वायरल हुआ यह प्रेरणादायक वीडियो

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि हाल ही में एक चार साल की ब्रिटिश सिख बच्ची दयाल कौर को उनके आइक्यू लेवल को देखते हुए मेन्सा क्लब में शामिल किया गया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दयाल कौर जब 14 महीने की थीं तभी उन्होंने अंग्रेजी के सारे अल्फाबेट याद कर लिए थे. कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन आयोजित किए गए मेन्सा टेस्ट में चार वर्षीय दयाल को 145 आइक्यू स्कोर मिला था.