किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिसे देख अच्छे अच्छों के माथे पर पसीना आ जाए. किंग कोबरा (King Cobra) जीतना जहरीला होता है उतना ही लंबा भी होता है. आमतौर पर किंग कोबरा समेत अन्य सांप इंसानी इलाकों में मिल जाते हैं. या फिर किसी के घर में नजर आते हैं. दरअसल यहां तक ये खाने की तलाश में आते हैं. लेकिन अब किंग कोबरा सबसे उंचाई वाली जगहों पर पाए जाने लगे है. एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि किंग कोबरा उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुक्तेश्वर (Mukteshwar) नैनीताल (Nainital) में देखे गए हैं. मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यह संभवतः दुनिया का सबसे ऊंचा स्थान यानी लगभग 2,170 मीटर है, जहां किंग कोबरा को पहली बार देखा गया है.
किंग कोबरा को लेकर जारी शोध में इस बात का पता चला ही कि अब ये वर्षा वन में ही नहीं बल्कि तराई क्षत्रों के सबसे उंचे स्थानों पर पाए जाने लगे हैं. नैनीताल में किंग कोबरा का मिलना इस बात की तरफ इशारा करता है कि उन्हें यहां का वातावरण भा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में साल 2015 से लेकर 2020 तक के बीच में किंग कोबरा को 132 बार देखा गया, जिसमें सबसे अधिक नैनीताल में कुल 83 बार नजर आया. यह भी पढ़ें:- King Cobra Rescued From Home: नैनीताल के एक घर में टेबल के नीचे छिपकर बैठा था किंग कोबरा, रेस्क्यू के दौरान गुस्साए सांप ने की ऐसी हरकत (Watch Viral Video)
ANI का ट्वीट:-
#WATCH King cobra sighted at Mukteshwar, Nainital in Uttarakhand. "It is probably the highest place (around 2,170 meters) in the world where king cobra has been seen," says Sanjeev Chaturvedi, Chief Conservator of Forests (Research). pic.twitter.com/QCR4YRDpkB
— ANI (@ANI) September 2, 2020
रिसर्च कहता है कि किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो अंडे देने से पहले अपना घोसला बनाता है. कहा जाता है कि किंग कोबरा अपने जहर जल्दी प्रयोग नहीं करता है. किंग कोबरा को शांत सांप भी माना जाता है. लेकिन सामने आने पर अपने दुश्मन को डराने के लिए किंग कोबरा फन उठाकर बड़े आकार में कुंडली मारकर बैठ जाता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में अधिकांश इलाका जंगली और पहाड़ी है. इसी राज्य में कुछ दिनों पहले एक 15 फूट के किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया था.