King Cobra Rescued From Home: बरसात के मौसम में अक्सर सांप के बिलों में पानी भर जाने की वजह से वह रिहायशी इलाकों में देखे जा सकते हैं. मॉनसून (Monsoon) के दौरान रिहायशी इलाकों में सांपों (Snakes) के देखे जाने की कई घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल में स्थित एक घर से किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि एक कोबरा सांप घर के भीतर जाकर एक टेबल के नीचे छिपकर बैठ गया. घर में सांप के छिपकर बैठे होने की सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की रैपिंड रिस्पांस टीम (Rapid Response Team) मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू करने में जुट गई, लेकिन इस दौरान गुस्साए किंग कोबरा ने ऐसी हरकत की, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी आकाश कुमार वर्मा (Akash Kumar Verma) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए इसका श्रेय डीएफओ नैनीताल को दिया है. 11 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में टेबल के नीचे एक कोबरा सांप बैठा हुआ है. रैपिंड रिस्पांस टीम का एक सदस्य स्टिक के जरिए सांप को पकड़ लेता है और फिर उसके मुंह को पकड़कर छत पर पहुंचता है. छत पर जब किंग कोबरा को बोरे में डालने की कोशिश की जाती है तब वो उस शख्स के गले से लिपटने की कोशिश करता दिखाई देता है.
देखें वीडियो-
A #King Cobra rescued by Forest Department's Rapid Response Team from a house at Nainital! 🎥DFO Nainital. @moefcc @ndtv @CentralIfs @AnimalsWorId @Uttkhand_Forest @nature @Discovery @MadrasCrocBank @REPTILESMag @mygovindia @MygovU @uttarakhandpost @ndtvindia @ZeeNews @dodo @IUCN pic.twitter.com/kXWameDNzf
— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 11, 2020
रेस्क्यू टीम द्वारा सही सलामत किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाता है. जैसे ही शख्स बोरी को खोलता है सांप तेजी से उससे बाहर निकलता है और जंगल की ओर निकल जाता है. यह भी पढ़ें: ओडिशा: सड़क के किनारे मिला 12 फीट लंबा किंग कोबरा, जहरीले सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया, देखें वायरल तस्वीर
देखें वीडियो-
Release of the #King #Cobra in it's natural habitat. @moefcc @UttarakhandIFS @uttarakhandpost @CentralIfs @dodo @UNBiodiversity @MadrasCrocBank @REPTILESMag pic.twitter.com/kfmECfLLFT
— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 11, 2020
गौरतलब है कि किंग कोबरा के इस रेस्क्यू वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए. एक यूजर ने कहा कि वीडियो देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए तो वहीं दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिए करते हुए बहादुर, साहसी और समर्पित टीम को सैल्यूट किया है. ज्ञात हो कि किंग कोबरा को धरती का सबसे विषैला और घातक सांप माना जाता है. इस प्रजाति के सांप भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं.