ओडिशा: सड़क के किनारे मिला 12 फीट लंबा किंग कोबरा, जहरीले सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया, देखें वायरल तस्वीर
किंग कोबरा को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: Twitter)

दुनिया में सांपों (Snakes) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से किंग कोबरा (King Cobra) को दुनिया का सबसे जहरीला सांप (Venomous Snake) माना जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन किंग कोबरा (Cobra Snake) की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन सबके बीच इंटरनेट पर किंग कोबरा के रेस्क्यू की एक तस्वीर वायरल हो रही है. किंग कोबरा को रेस्क्यू करने की यह तस्वीर ओडिशा के दक्षिणी हिस्से की बताई जा रही है. दरअसल, वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क के किनारे एक पेड़ से करीब 12 फीट के किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया और उसके बाद सांप को घने जंगल में छोड़ दिया गया. इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में एक 12 फीट के किंग कोबरा को सड़क किनारे पेड़ से बचाया गया और गहरे जंगलों में छोड़ा गया. किंग कोबरा दुनिया का सबसे विषैला सांप है, जो सबसे बड़ा 19.2 फीट दर्ज किया गया है. सापों की यह प्रजाति अपने युवा के लिए घोंसला बनाती है. यह भी पढ़ें: King Cobra Caught With Bare Hands: जांबाज महिला ने हाथ से कोबरा को पकड़कर जार में किया बंद, बहादुरी के कायल हुए लोग (Watch Video)

देखें तस्वीर-

यह भी पढ़ें: फन फैलाकर बैठे कोबरा सांप को नहलाने लगा शख्स, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि किंग कोबरा को धरती पर पाए जाने वाले सांपों में सबसे डरावना और जहरीला सांप माना जाता है. इस प्रजाति के सांपों में अलग तरह की आवाज निकालने, घोंसला बनाने की कला पाई जाती है. इसके अलावा उनका अद्वितीय रंग और आकार उन्हें  सांपों की तमाम प्रजातियों में सबसे खास बनाता है. इस प्रजाति के सांप दक्षिणी एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया के भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों  में पाए जाते हैं. इनका आकार आमतौर पर 10 फीट से लेकर 13 फीट या उससे भी लंबा होता है.