अयोध्या की गलियों में इन दिनों एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. डिजिटल रंगोली से सजी सड़कें राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. रंगोली को रंगीन रोशनी से सड़क पर बनाया गया है, जिसे देखकर राम भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश मार्ग पर बनाई गई यह डिजिटल रंगोली विशेष रूप से आकर्षक है. यह पहली बार है जब अयोध्या में इस तरह की डिजिटल रंगोली बनाई गई है. इसका उद्देश्य शहर को सजाना और रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतरीन स्वागत करना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ayodhya streets adorned with digital rangoli; visuals from Hanumangarhi Temple entry road. pic.twitter.com/0MsmC6cPUX
— ANI (@ANI) February 1, 2024
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डिजिटल रंगोली देखने में बहुत सुंदर है और इससे अयोध्या का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है. राम भक्तों का कहना है कि यह पहल सराहनीय है और इससे उनका उत्साह और बढ़ गया है.
सूर्यास्त के बाद रामनगरी में दूधिया रोशनी स्वर्ग की अनुभूति कर रही है।#AyodhyaDham #RamMandir #Ayodhya pic.twitter.com/9o1OJpiynQ
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 31, 2024
22 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आस्था के पथ पर कदम दर कदम चलकर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है. अबतक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंचे हैं.
>रामलला को खूब मिल रहा दान
22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया. वहीं रामलला को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ न कुछ भेंट चढ़ा रहा है.
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे 1 फरवरी से आस्था ट्रेनें चलाएगी. ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होंगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे. सूत्रों के मुताबिक, टिकट की कीमत में शाकाहारी भोजन, कंबल और तकिए दिए जाएंगे.