Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार शिकारी जानवर माना जाता है, जो अक्सर नदी, तालाब या फिर दलदल में पाए जाते हैं. मगरमच्छ पानी के साथ-साथ जमीन पर भी अपने शिकार को बेरहमी से मौत के घाट उतारने को तैयार रहते हैं, लेकिन क्या आपने अक्सर पानी में या जमीन पर नजर आनेवाले मगरमच्छ को सड़क के नीचे दबा हुआ देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो मगरमच्छ ऐसी जगह पर मिले, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मगरमच्छ सड़क के नीचे दबे हुए मिलते हैं, जिन्हें सड़क तोड़कर रेस्क्यू करना पड़ा.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 4.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इस नजारे को देखकर लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को पानी के गड्ढे से निकालने के लिए पैर पटकने लगी हथिनी, शिकारी से ऐसे की अपने बच्चे की रक्षा (Watch Viral Video)
सड़क के नीचे दबे दो मगरमच्छों को किया गया रेस्क्यू
I could not believe my eyes pic.twitter.com/LSWrkDzpqW
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में दो मगरमच्छों को सड़क के नीचे दबा हुआ देखा जा सकता है, जिन्हें सड़क तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स हथौड़े की मदद से सड़क को तोड़ रहा है और उसके नीचे दबा हुआ मगरमच्छ अपना सिर बाहर निकाले हुए है. कुछ लोग उसे काबू करने के लिए उसके गले में तार का फंदा लगा रहे हैं, इतने में सड़क के नीचे से एक और मगरमच्छ बाहर निकलता है और वहां से भागने लगता है. इसके बाद दूसरा मगरमच्छ भी वहां से निकलने में कामयाब हो जाता है.