मगरमच्छ को पानी के गड्ढे से निकालने के लिए पैर पटकने लगी हथिनी, शिकारी से ऐसे की अपने बच्चे की रक्षा (Watch Viral Video)
हथिनी ने मगरमच्छ से बच्चे को बचाया (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां को बनाया. यही वजह है कि धरती पर मां को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है, जो अपनी संतान की रक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने को तैयार रहती है. बच्चों की सुरक्षा कवच बनकर मां हर मुसीबत का डटकर सामना करती है और मां की ममता की इस संसार में किसी भी चीज से तुलना नहीं की जा सकती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने बच्चे को बचाने के लिए हथिनी (Mother Elephant) पानी के गड्ढे से खूंखार मगरमच्छ (Crocodile) को बाहर निकालने के लिए अपने पैर पटकने लगती है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी मामा अपने बछड़े की रक्षा के लिए मगरमच्छ को पानी के गड्ढे से निकालने के लिए अपने पैर पटकती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: महज 4 सेकेंड में बाल्टी भर पानी पी गए गजराज, दुनिया के सबसे बड़े हाथी का रोमांचक वीडियो हुआ वायरल

मगरमच्छ से मां हथिनी ने की अपने बच्चे की रक्षा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपनी मां के साथ चल रहा है और पास ही में एक पानी का गड्ढा है. पानी के गड्ढे में घुसकर बच्चा अटखेलियां करने लगता है, लेकिन वहां पर एक मगरमच्छ पहले से मौजूद होता है, जैसे ही हथिनी को उसकी भनक लगती है, वो जोर-जोर से अपने पैर पटकने लगती है. हथिनी के पैर पटकने के चलते मगरमच्छ पानी से बाहर निकल जाता है.