मां हथिनी के बगल में सुकून से सोते दिखे दो नन्हे हाथी, Viral Video देख बन जाएगा आपका दिन
मां के साथ सोते दो नन्हे हाथी (Photo Credits: X)

Elephants Viral Video: जंगल की दुनिया अद्भुत और रहस्यमय है, जिसके बारे में समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन यहां इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इंसानों की तरह ही जानवरों में भी मां की ममता एक समान होती है. जानवरों में भी मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है, इसलिए मां के साथ छोटे बच्चों के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. बच्चे चाहे जितनी भी अटखेलियां कर लें, लेकिन उन्हें अपनी मां की गोद में या उसके बगल में लेटकर ही सुकून की नींद आती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल जीत लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो नन्हे हाथी (Baby Elephants) अपनी मां (Mother Elephant) के बगल में आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को देखकर आपका दिन बन जाएगा.

इस वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे कैसे सोते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी में मजे से नहाता दिखा नन्हा हाथी, पानी के अंदर उछल-कूद करते गजराज का वीडियो हुआ वायरल

मां हथिनी के साथ सुकून से सोते नन्हे हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी जमीन पर लेट जाती है और नन्हा हाथी उसके बगल में लेट जाता है. कुछ देर बाद एक और नन्हा हाथी वहां आता है और वो भी हथिनी के बगल में जाकर लेट जाता है. अपनी मां के बगल में लेटकर ये नन्हे हाथी आराम और सुकून से सोते हैं, यह नजारा बेहद खूबसूरत है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.