
Viral Video: इंसानों को अगर कोई तकलीफ होती है तो वो रोकर या फिर बोलकर अपना दर्द बयां कर लेते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपना दर्द शब्दों में बयां नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जब कभी अगर किसी बेजुबान को कोई तकलीफ होती है तो वो किसी से मदद की उम्मीद लगाते हैं और उनकी तकलीफ को भी बहुत कम लोग ही समझ पाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कछुए (Turtle) के मुंह में कई सारे समुद्री घोंघे (Sea Snail) फंस जाते हैं, जिसके चलते कछुआ दर्द से बहुत बुरी तरह तड़पने लगता है. उसकी इस हालत को देखकर एक शख्स फरिश्ता बनकर उसकी मदद करता है और एक-एक कर सारे घोंघे उसके मुंह से निकालकर उसे दर्द से राहत पहुंचाता है.
इस वीडियो को @YKwolfpec नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कछुए को भी एहसास था कि इंसान उसकी मदद कर रहा है, तभी वो शांत रहा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अब भी इंसानियत जिंदा है. यह भी पढ़ें: जमीन पर उल्टा होने के बाद छटपटाने लगा कछुआ, Viral Video में देखें कैसे दयालु भैंस ने अपनी सींग से बचाई उसकी जान
मुहं में फंसे घोंघे को निकालकर शख्स ने की कछुए की मदद
Helping Sea Turtle
📹 Stevie_versus_the_world pic.twitter.com/wLnCWP1xWd
— Yogesh Kumar (@YKwolfpec) June 24, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुद्र के बीच नाव के पास दर्द से तड़पता हुआ पहुंचता है. जब शख्स देखता है तो उस कछुए के मुंह में दर्जनों घोंघे फंसे हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में वो बहुत सावधानी के साथ एक-एक कर सभी घोंघे को बाहर निकलता है और कछुआ भी बड़ी शांति व धैर्य के साथ खड़ा रहता है. जब सारे घोंघे निकल जाते हैं तो शख्स कछुए को बड़े प्यार से पानी में छोड़ देता है, फिर कछुआ भी आराम से तैरते हुए जाने लगता है.