जंगल का राजा (King of Forest) शेर (Lion) अपनी ताकत और शिकार करने की गजब की क्षमता के लिए जाना जाता है. अपनी इसी काबिलियत की वजह से वह पूरे जंगल पर राज करता है. कहा जाता है कि जब शेर की नजर किसी शिकार (Prey) पर पड़ जाती है तो वह उसे मारकर ही दम लेता है. हालांकि खूंखार शेर कई बार दरियादिली दिखाते हुए अपने सामने आए शिकार को जीवनदान भी दे देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेर नदी के किनारे पानी पीते हुए नजर आ रहा है, तभी एक कछुआ (Turtle) उसके मुंह के सामने आकर टशन दिखाने लगता है. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे पहले यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स द्वारा शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के महज कुछ घंटों में इस वीडियो को 13.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 300 रीट्वीट्स और 1,804 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: नहाने के लिए पानी में जाने से डर रहे थे नन्हे शेर, मां शेरनी ने दिया नहर में धक्का फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Terrapin after getting a heavy dose of motivational talks...
(Credits in the clip) pic.twitter.com/WnpsI6AE2D
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 21, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक नदी किनारे जंगल का राजा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने की कोशिश कर रहा है. शेर को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो काफी थका हुआ है, इसलिए वो आराम से बैठकर पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है. अचानक उसके पास एक कछुआ पहुंचता है और शेर के मुंह के पास जाकर टशन दिखाने लगता है. शेर कछुआ को नजरअंदाज करते हुए पानी पीता है, लेकिन फिर से कछुआ उसके मुंह के पास पहुंच जाता है. कछुआ कभी शेर के दाईं और जाता है तो कभी बाईं ओर, लेकिन शेर अपना आक्रोश दिखाने के बजाय शांत ही नजर आता है. हालांकि शेर कुछ देर बाद चुपचाप वहां से चला जाता है.