Bihar: बिहार के समस्तीपुर से एक लड़के का व्यस्त सड़क पर बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़का लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है. वह तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. इस दौरान सड़क के दोंनो तरफ लोगों की मौजूदगी भी देखी जा सकती है. कई लोग साइकिल, ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल पर भी सफर करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बाइक पर स्टंट कर रहा शख्स बिना किसी हादसे के डर के अपना वीडियो शूट करवा रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में 1996 में आई फिल्म खिलौना का गाना 'हम जानते हैं तुम हमें नौशाद करोगे' बज रहा है.
हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और समस्तीपुर पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ये भी पढें: VIDEO: रील के चक्कर में खतरनाक स्टंट! बाइक से खींच रहा था ट्रेन, वीडियो वायरल होने पर युवक गिरफ्तार
व्यस्त सड़क पर जानलेवा बाइक स्टंट
@Samastipur_Pol कृपया आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई हेतु प्रेषित।
— Bihar Police (@bihar_police) September 24, 2024
इस वीडियो को देखने के बाद लोग स्टंट करने वाले शख्स की आलोचना कर रहे हैं. एक 'X' यूजर ने लिखा कि उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा कि इससे पहले कि वह अपनी रील बनाने के चक्कर में किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाए, उस पर कार्रवाई करें. हो सके तो उसकी बाइक जब्त कर लें और उसका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दें. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''उसके माता-पिता को यह समझाना चाहिए कि एक दिन वह ऐसे स्टंट करके दूसरों की जान ले लेगा.''