
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो भगवान शिव के मंदिर (Shiv Mandir) का है और यहां जो कुछ भी हुआ, चमत्कार मानकर लोग उसे नमस्कार कर रहे हैं. दरअसल, पूजा के दौरान शिवलिंग (Shivling) के पास जब भक्त 'ओम् नम: शिवाय' के जयकारे लगाते हैं तो त्रिशूल अपने आप हिलने लगता है. इस नजारे को देख शिवभक्तों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ankit.ay924 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- आज जबरदी में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाकाल के साक्षात दर्शन हो गए. इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि कमेंट सेक्शन में भी हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: महाशिवरात्रि पर भक्ति में लीन दिखा सांड, शिव मंदिर के सामने झुककर किया भोलेनाथ को प्रणाम
'ॐ नमः शिवाय’ बोलते ही हिलने लगा त्रिशूल
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवान शिव के मंदिर में कुछ लोग फर्श पर बैठे हुए हैं और लगातार ओम नम: शिवाय का जाप कर रहे हैं. इसी दौरान मंदिर में कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर शिवभक्त भी चौंक जाते हैं और उसे चमत्कार बताने लगते हैं. आप देख सकते हैं कि शिवलिंग के पास में जमीन में एक त्रिशूस गड़ा हुआ है और जैसे ही शिवभक्त ओम् नम: शिवाय का जप करते हैं, त्रिशूल अपने आप हिलने लगता है. ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार होता है.