Viral Video: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां अधिकांश लोग अपनी समस्याओं में ही व्यस्त रहते हैं तो वहीं कई लोग इससे परे दूसरो की समस्याओं को दूर करने मदद भी करते हैं. वहीं कई दूसरों की मदद करने के लिए खुद को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे लोग अपनी नेकदिली से मानवता की मिसाल पेश करते हैं और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल जाते हैं. इसी कड़ी में एक ट्रैफिक पुलिस का दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जो गाड़ियों की आवाजाही के बीच ई-रिक्शा से गिरे बच्चें की जान खुद को जोखिम में डालकर बचाते हैं. ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन के जरिए ट्रैफिक पुलिस सुंदर लाल की जमकर सराहना भी की है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.5M व्यूज मिल चुके हैं और लोग बच्चे की जान बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं बस चालक की भी लोगों ने तारीफ की है, जिसने बच्चे को गिरता देख फौरन बस रोक दी थी. यह भी पढ़ें: Viral Video: यूपी पुलिस कांस्टेबल का बंदर को प्यार से आम खिलाते हुए क्लिप वायरल, नेटिज़न्स ने कहा असली हीरो
देखें वीडियो-
ट्रैफ़िक पुलिस के जवान सुंदर लाल.🙏 pic.twitter.com/ulmX48a5ki
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 12, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में एक तीन पहिया ई-रिक्शा से बच्चा सड़क पर गिर जाता है. सड़क पर गिरते ही बच्चे का जैसे मौत से सामना हो जाता है, लेकिन तभी मसीहा बनकर ट्रैफिक पुलिस उसकी तरफ दौड़ता हुआ आता है और उसकी जान बचा लेता है. दरअसल, जिस वक्त बच्चा गिरता है, उसी वक्त दूसरी तरफ से एक बस आती हुई नजर आती है, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस हाथ दिखाकर बस को रोकते हैं और फौरन दौड़कर बच्चे के पास पहुंचते हैं. बच्चे को बचाने के बाद वो उसे उसकी मां को सौंप देते हैं.