काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे के हमले से बाल-बाल बचे पर्यटक, Viral Video में देखें कैसे राइनो ने दूर तक किया पीछा
गैंड ने किया पर्यटकों का पीछा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जानवरों को बेहद करीब से देखने और उनकी जंगल की जिंदगी को जानने में खासी दिलचस्पी रखते हैं. जानवरों को बेहद करीब से देखने की चाह रखने वाले पर्यटक (Tourists) जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल पड़ते हैं, जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों (Wild Animals) को नजदीक से देखने का मौका मिलता है. हालांकि कई बार ऐसा करना पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है, क्योंकि कई जंगली जानवर सफारी का पीछा करने लगते हैं या फिर पर्यटकों पर हमला बोल देते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) से सामने आया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को @PotholeWarriors ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- देखें: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम के गैंडे के हमले से पर्यटक बाल-बाल बचे. राइनो ने करीब 2 किलोमीटर तक टूरिस्ट जीप का पीछा किया. राइनो की चपेट में आने से बचने के लिए चालक ने जीप को कुशलता से चलाया, जो अपनी सींग से गाड़ी का आसानी से पलट सकता था. दूरी बनाए रखें. यह भी पढ़ें: जंगली सुअर ने की गैंडे का खाना खाने की गुस्ताखी, फिर उसके साथ जो हुआ... Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 3.1K व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हैरानी जताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक राइनो टूरिस्ट जीप के पीछे दौड़ने लगता है. वो काफी दूर तक जीप का पीछा करता है, लेकिन उसके हमले से बचने के लिए जीप चालक भी अपनी सूझबूझ दिखाते हुए जीप को तेजी से चलाने लगता है, ताकि वो किसी तरह से अपनी और पर्यटकों की जान गैंडे के हमले से बचा सके.