सोशल मीडिया और हाई-एंड फोन की वजह से ऑनलाइन डेटिंग पहले की तुलना में अधिक सामान्य और आसान हो गई है. ऑनलाइन डेटिंग के जरिए दुनिया सच में बहुत छोटी हो जाती है. यहां डेटिंग के लिए आपकी बहुत से लोगों से मुलाकात भी होती है. ऑनलाइन डेटिंग में वन नाईट स्टैंड भी कर सकते हैं, ऑनलाइन डेटिंग के लिए टिंडर ऐप बहुत फेमस है. एक 21 वर्षीय शख्स जब अपनी गर्लफ्रेंड की मां से मिलने गया तो वो यह देखकर बहुत शॉक रह गया क्योंकि उससे पहले वो गर्लफ्रेंड की मां को डेट कर चुका था और उसके साथ एक रात भी बिता चुका था. इस बात को शख्स ने रेड्डिट पर शेयर किया है. 'उन्होंने कहा कि वह अपनी गर्ल फ्रेंड के माता-पिता से मिलने गया, जहां उसे पता चला कि वह पहले से ही अपनी गर्लफ्रेंड की मां के साथ वन-नाइट स्टैंड कर चुका है. उस शख्स ने बताया कि वह जहां रहता है, वहां बहुत कम क्लब हैं, जिसका मतलब है कि आप अक्सर एक ही चेहरे देखते हैं. अपने शहर के तीन डिसेंट क्लबों में से वो रॉक बार में गया, जहां उसने कोने में एक महिला को देखा, जिसके साथ उसने बात की और नंबर एक्सचेंज किए. कुछ हफ्तों बाद शख्स फिर से उस महिला से मिला और दोनों ने साथ रात बिताई.
यह भी पढ़ें: अब सीक्रेट क्रश मिलना हुआ आसान, 'फेसबुक डेटिंग' ऐप से इस तरह बनाएं रोमांटिक रिलेशन
अपने अब तक के वायरल रेडिट पोस्ट में शख्स ने बताया, "मैंने देखा कि वह पहले की तुलना में बहुत ज्यादा उम्र की (शायद लगभग 40) है, मैं 21 साल का हूं, मेरी उम्र से उसकी उम्र दोगुनी है - लेकिन वह अच्छी लग रही थी, इसलिए मुझे लगा कि कुछ चीजें मैं उससे सीख लूंगा. अब मैंने सीखा है कि अधिक कुशलता से पछतावा कैसे करना है. " उन्होंने बताया कि एक बार रात बिताने के बाद वो फिर उस महिला से कभी नहीं मिला या देखा. सच तो यह है कि मैं पूरी तरह से उसके बारे में भूल गया और कुछ दिनों बाद एक 19 वर्षीय लड़की को डेट करना शुरू कर दिया. लड़की से वो टिंडर पर ही मिला था. एक दूसरे को कुछ दिनों तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ को अच्छा महसूस किया. जिसके बाद लड़की ने लड़के को अपने पेरेंट्स से मिलने के लिए घर बुलाया.
शख्स ने अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताया कि जब वो गर्लफ्रेंड के साथ उसके घर जा रहा था, तब उसे लगा कि वो अपनी पिछली डेट के साथ यहां आ चुका है. मेरा दिल घबराने लगा उसने वही दरवाजा देखा जिसके अंदर कभी उसने गिरी हुई वन नाईट की हरकत की थी. मैं उसके घर की तारीफ करता हूं और पूछता हूं कि वह यहां कितने वक्त से रह रही है? उसने बताया कि अब तक की वो अपनी जिन्दगी अपने माता पिता, बहन और अपने कुत्ते के साथ यहीं बिताई है.
यह भी पढ़ें: भारतीयों को व्यस्त रख रहा है एक्स्ट्रा मैरीटल डेटिंग प्लेटफॉर्म, महिला यूजर्स के लिए निशुल्क है यह सर्विस
सब लोग घर पर थे, मुझे यह पता था कि उसे ये सब बताना जरुरी था, "उसने पूरी बात लड़की को बता दी कि वह उसकी मां के साथ सोया था. गर्लफ्रेंड ने इस बात पर तब विश्वास किया जब शख्स ने उसकी मां का नाम सही लिया, लड़की पूरी तरह से शॉक थी. मुझे पता था कि ये मीटिंग हमारी कुछ डेट्स पर आधारित थी, इसलिए वो इस बात को समझ गई और मुझ पर हमला नहीं किया. इसके बाद हम एक दूसरे को देख भी नहीं पाएंगे, लेकिन ये भी सच है कि मैं उसे बहुत पसंद करता हूं.