आमतौर पर मौसम में परिवर्तन के दौरान पक्षी और जानवरों की कई प्रजातियां एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रवास करती हैं. अपने प्रवास के दौरान पक्षी और जानवर (Animal) मेटिंग (Mating) के लिए संभावित पार्टनर की भी तलाश करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बाघ (Tiger) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने पार्टनर की तलाश में पैदल चलते हुए करीब 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. साथी की तलाश में 2000 किलोमीटर तक पैदल चलने वाले बाघ और एक मैप की तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कास्वां (Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पार्टनर की तलाश करते इस बाघ की कहानी शेयर की है.
उन्होंने बाघ की तस्वीर के साथ बाघ के हर एक कदम पर नजर रखने वाले नक्शे की तस्वीर भी शेयर की है. मैप और बाघ की तस्वीर शेयर करके परवीन कास्वां ने लिखा है- पैदल चलते का रिकॉर्ड बनाते हुए भारत का यह बाघ ज्ञानगंगा जंगल में सेटल हो गया है. बाघ ने नहरों, खेतों, जंगलों, सड़कों से गुजरते हुए 2000 किलोमीटर का फासला पैदल तय किया है. बाघ दिन में आराम करते और रात में पैदल चलते हुए अपने पार्टनर तलाश कर रहा था और उसके हर हरकत की लगातार निगरानी की जा रही थी.
पार्टनर की तलाश करता बाघ-
This #Tiger from India after walking into records has settled to Dnyanganga forest. He walked for 2000 Kms through canals, fields, forest, roads & no conflict recorded. Resting in daytime & walking in night all for finding a suitable partner. Was being continuously monitored. pic.twitter.com/N1jKGXtMh2
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) March 5, 2020
बता दें कि परवीन कास्वां ने यह भी बताया कि बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया गया. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- मार्च 2019 में बाघ को रेडियो टैग किया गया था, ताकि उसके समय अवधि की गणना की जा सके. ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो और जीपीएस ट्रैकर्स द्वारा बाघ को ट्रैक किया जाता है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में प्यार के बीच लड़ाई करते दिखे दो बाघ, वीडियो हुआ वायरल
बाघ के हर कदम पर नजर-
The tiger was radio tagged in March 2019. So you can calculate the time period. Tracking is done by VHF radio and GPS trackers.
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) March 5, 2020
गौरतलब है कि पार्टनर की तलाश में 2000 किलोमीटर पैदल चलने वाले टाइगर की कहानी जानने के बाद ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने टाइगर के इस जज्बे की तारीफ की है तो किसी ने टाइगर को पार्टनर की तलाश के लिए टिंडर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.