Viral Video: अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य का सपना देखने वाले अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए खुद से दूर हॉस्टल में भेज देते हैं. हॉस्टल (Hostel) में पढ़ने वाले बच्चों या छात्रों को हॉस्टल का बना खाना (Hostel Food) खाना पड़ता है, जो कि घर के बने खाने जैसा बिल्कुल भी नहीं होता है. ऐसे में आए दिन छात्रों को हॉस्टल में खाने पीने की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हॉस्टल के एक पराठे (Paratha) का वीडियो तेजी से बढ़ रहा है, जो बिल्कुल लोहे की तरह कड़क है. पराठा इतना कड़क है कि इसे फेंककर अगर किसी को मारा जाए तो उसे चोट लग सकती है. पराठे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @thecontentedge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हॉस्टल का खाना. महज 11 सेकेंड के इस वीडियो को 30 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस कड़क पराठे को देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये पराठा रात का है या दो दिन पहले का? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस पराठे को पहले दो दिन पानी में भिगो कर रखो, उसके बाद खाओ. यह भी पढ़ें: सिगरेट पिलाकर सास-ससुर ने किया शादी में अपने दामाद का स्वागत, Viral Video देख हैरान हुए लोग
देखें वीडियो-
Hostel ka khana? pic.twitter.com/8FiLCwtZ33
— Sakshi Jain • Content Strategist (@thecontentedge) February 16, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की को हॉस्टल में नाश्ता मिला था. नाश्ते में मिला पराठा इतना कड़क है जैसे कि वो कोई लोहा हो. यह पराठा इतना मजबूत है कि इसे घुमाकर फेंक दे तो किसी को भारी चोट भी लग सकती है. लड़की कई बार मेज पर पटक-पटक कर पराठा तोड़ने की कोशिश करती है, लेकिन पराठा जरा सा भी नहीं टूटता है.