दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो पर्यावरण और दूसरों के बारे में सोचते हैं. दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो सिर्फ वही काम करते हैं जिनका उसमें फायदा हो. लेकिन मतलबी लोगों से परे दुनिया में एक ऐसा भी शख्स है जो पर्यावरण को बचाने के लिए सड़कों पर पड़े कचरे बीनता है और उन्हें कूड़े दान में डालता है. ये काम करने के बाद शख्स अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट Peterpicksuptrash नाम के अकाउंट से लोगों को मैसेज देने के लिए एक पोस्ट डालते हैं. वो ये सब फेमस होने के लिए नहीं करते, क्योंकि पोस्ट में वो अपनी तस्वीर नहीं बल्कि चुने हुए कचरे की तस्वीर पोस्ट करते हैं. यहीं नहीं तस्वीर पोस्ट करने के बाद वो एक मैसेज भी डालते हैं, कि आज उन्होंने ये कचरा उठाया, जिन्हें उठाने में उनके सिर्फ 15 सेकेंड गए. सोशल मीडिया पर उनके इस काम को लोग बहुत अप्रिशिएट करते हैं. पीटर अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को यह समझाना चाहते हैं कि, अगर हम रोजाना सड़क पर चलते नीचे गिरे हुए कचरे बीनकर उन्हें कूड़े दान में डाल दें तो ऐसा करने से हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहेगा और ऐसा करने में ज्यादा समय नहीं बल्कि कुछ सेकेंड्स लगते हैं. उनके इन्स्टाग्राम पर करीब 2400 फ़ॉलोवर्स हैं. लोग उनकी पोस्ट को लोग लाइक और कमेन्ट भी करते हैं. आईए आपको दिखाते हैं कुछ पोस्ट
सिर्फ 15 सेकेंड्स लगे ये कचरा उठाकर डस्टबिन में डालने के लिए:
जहां भी जाते हैं कचरा उठाते हैं:
सड़क पर चलते हुए बीनते हैं कचरा:
दुनिया को प्रदूषण मुक्त करने का प्रण:
सड़क पर चलते हुए आपको भी कचरे दिख जाते होंगे और हम दावा करते हैं कि आपने कभी भी इन कचरों को उठाकर कूड़ेदान में डालने की जहमत नहीं की होगी क्योंकि आपका समय बहुत कीमती है आपके पास इन फालतू के कामों के लिए वक्त नहीं है. लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक वही होता है जो अपने पर्यवरण को साफ़ रखने के लिए अपना योगदान देता है.