Unique Fish Aquarium Viral Video: अधिकांश लोगों को मछलियां (Fish) पालने का शौक होता है, इसलिए वो अपने घरों में एक्वेरियम (Fish Aquarium) सजाकर रखते हैं, जिसमें कई तरह की मछलियां पालते हैं. वैसे तो बदलते दौर के साथ-साथ मार्केट में अनोखे और शानदार डिजाइन वाले फिश एक्वेरियम मिल जाते हैं, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि आधुनिक दौर के साथ-साथ मछलियों का आशियाना भी मॉडर्न होता जा रहा है. आपने अब तक मछलियों के कई तरह के एक्वेरियम देखे होंगे, लेकिन इन दिनों अनोखे फिश एक्वेरियम का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. यह फिश टैंक (Fish Tank) खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर How_Things_Work नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 31 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 9 हजार 7 सौ के करीब लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मछलियों के साथ खेलते-खेलते उन्हें गिलास से पानी पिलाने लगी बच्ची, उसकी क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
देखें वीडियो-
Cool fish tanks..pic.twitter.com/6RNGemJQpz
— H0W_THlNGS_W0RK (@wowinteresting8) July 30, 2022
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर में एक अनोखा फिश एक्वेरियम तैयार किया गया है. इस फिश टैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मछलियों को तैरने के लिए काफी जगह मिली है. इस शानदार बनावट वाली फिश टैंक में पारदर्शी पाइप का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से मछलियां यहां से वहां आराम से तैरती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही यह अनोखा फिश टैंक दिखने में काफी मनमोहक लग रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है.