Fish Aquarium Viral Video: कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है और अपने शौक को पूरा करने के लिए कई लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. कभी जुगाड़ से तो कभी पैसे खर्च करके आखिर कुछ लोग अपने शौक को पूरा कर ही लेते हैं, इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने कमरे को ही फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) में तब्दील कर दिया. इतना ही नहीं गर्मियों के मौसम में मछलियों को गर्मी न लगे, इसका भी खास इंतजाम कर दिया. कमरे के अंदर बने इस फिश एक्वेरियम को देख लोग हैरान हो गए हैं, जिसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएं.
इस वीडियो को akilpatel474 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- लगता है शख्स बहुत अमीर है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये घर है या कुछ और. यह भी पढ़ें: पानी से बाहर आकर मछली ने पेड़ से लटके सांप पर मारा झपट्टा, फिर जो हुआ... Viral Video देख उड़ जाएंगे होश
शख्स ने कमरे के अंदर बना दिया फिश एक्वेरियम
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने कमरे के फर्श को फिश एक्वेरियम में तब्दील कर दिया है, जो देखने में एक छोटा स्विमिंग पूल जैसा नजर आता है. इस एक्वेरियम को पत्थरों और टाइल्स के इस्तेमाल से बनाया गया है. इसके अंदर किसी भी तरह की गंदगी न जा सके, इसलिए एक्वेरियम को ऊपर से पारदर्शी शीट से कवर किया गया है. इसके भीतर कई प्रकार की मछलियां और एक कछुआ भी तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि मछलियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शख्स ने एक्वेरियम के पास एक कूलर भी लगा रखा है.













QuickLY