पंजाबी हर छोटी से छोटी चीज में मौज मस्ती ढूंढ ही लेते हैं. ये जहां भी जाते हैं चार चाँद लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सरदारजी एक प्रोग्राम में वीडियोग्राफी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी वीडियोग्राफी का तरीका देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए. जी हां वीडियो में सरदारजी हाथ में कैमरा पकड़कर ऐसे वीडियोग्राफी कर रहें हैं जैसे वो जिम्मी जीप पर बैठ कर घूम रहे हों.
यही नहीं वीडियो में एक जगह तो कैमरे को इस तरह से घुमा रहे हैं जैसे किसी बच्चे को झूला झुला रहे हों. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट किया है और कहा है कि सरदार जी को ‘बेस्ट सिनेमेटोग्राफी’ का ऑस्कर मिलना चाहिए. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.
I was waiting for the cameraman to fall off the stage...
— G S Subrahmanyam (@subraathyd) June 25, 2019
Speilberg nu ta Ehdi kalakriti dekh ke dandal pai jave
— Gagan Badhesha (@BadheshaGagan) June 25, 2019
यह भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' फिर हुआ वायरल, करीब 12 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर गगन बधेशा नाम के यूजर ने शेयर किया है. 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में सरदारजी छा गए. वीडियो में स्टेज पर चढ़कर सरदारजी कैमरा लेकर गोल-गोल घूम रहे हैं. ऐसी वीडियोग्राफी आप लोगों ने पहली बार देखी होगी. यह विडियो ट्विटर पर 24 जून को पोस्ट किया गया. अब तक इस वीडियो को दस हजार लोग लाइक कर चुके हैं.