The Emir of Bahrain Arrived in Dubai With His Robot Body Guard: सोशल मीडिया (Social Media) आज कई लोगों के लिए दुनिया भर से जानकारियों को प्राप्त करने का एक बेहतरीन जरिया बन चुका है. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त होने वाली सभी जानकारियां हमेशा सच्ची और पुख्ता नहीं होती हैं. आलम तो यह है कि कई वीडियो और तस्वीरें झूठे दावों के साथ वायरल हो जाती हैं और लोग उन पर विश्वास भी कर लेते हैं. ऐसे में किसी भी सत्यापित सोर्स के बिना यूजर्स कई बार फेक न्यूज (Fake News) और फेक जानकारियों (False Information) के शिकार हो जाते हैं. उदाहरण के लिए अब इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बहरीन के राजा (Emir of Bahrain) हमद बिन इसा अल खलीफा (Hamad bin Isa Al Khalifa) को दुबई में देखा गया है और वो भी उनके रोबोट बॉडीगार्ड (Robot Bodyguard) के साथ.
इस दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अपलोड किए जाने के बाद इसे हजारों लोग अब तक देख चुके हैं. हालांकि यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि यह वीडियो साल 2020 का है ही नहीं, बल्कि यह वीडियो साल 2019 में आयोजित एक प्रदर्शनी से है और रोबोट के आगे चलने वाले शख्स बहरीन के राजा नहीं है. चलिए विस्तार से जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
करीब 30 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एक शख्स को दिखाया गया है, जिसके पीछे एक विशाल रोबोट चलता हुआ दिख रहा है. लोग तस्वीरों को क्लिक करने में व्यस्त थे, क्योंकि रोबोट भीड़भाड़ से गुजरने के लिए अपना रास्ता बनाते हुए दिखाई देता है. कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए शख्स को बहरीन के राजा हमद बिन इसा अल खलीफा और पीछे नजर आ रहे रोबोट को उनका बॉडीगार्ड बताया है. इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि बहरीन के राजा अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ दुबई पहुंचे.
देखें ट्वीट-
Emir of Bahrain arrived in Dubai with his Robot Body Guard. pic.twitter.com/9W4b4lEbjm
— Tones (@TonesInAction) August 13, 2020
एक और ट्वीट-
King of Bahrain arrived in Dubai w/ his #Robot bodyguard! #AI
TY @EskomExpoKZN & @ShiCooks @jblefevre60 @sebbourguignon @tewoz @Ym78200 @ipfconline1 @kalydeoo @VivekGhosal @AshokNellikar @ShiCooks @Fabriziobustama @FrRonconi @NevilleGaunt @rwang0 @3itcompic.twitter.com/JNPkU8eldd
— Olivier Laborde at #innovateorDisappear (@labordeolivier) August 13, 2020
हालांकि यह वीडियो साल 2020 का नहीं है और इसके साथ किया जा रहा दावा फेक है. दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे शख्स बहरीन के राजा नहीं हैं और रोबोट उनका बॉडीगार्ड नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे रोबोट का नाम टाइटन था, जिसे साल 2019 में अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी नामक एक सुरक्षा प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शित किया गया था.
वीडियो की सच्चाई-
There is no Emir of Bahrain here ...this was a robot on display during a security exhibition last year with UAE flag displayed on his shoulder
— Praveen (@pghuwalewala) August 12, 2020
अब जब आप इस वीडियो की सच्चाई जान गए हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना बंद कर देंगे. बावजूद इसके अगर आप इस वीडियो को शेयर करते भी हैं तो इसे सही तथ्यों के साथ शेयर करें. गौरतलब है कि ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को गुमराह करते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी वीडियो या तस्वीर को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें.
Fact check
बहरीन के राजा अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ दुबई पहुंचे.
वीडियो साल 2019 में अबू धाबी के इडेक्स प्रदर्शनी का है. वीडियो में नजर आने वाले शख्स बहरीन के राजा हमद बिन इसा अल खलीफा नहीं और रोबोट उनका बॉडीगार्ड नहीं है, लेकिन इसे पिछले साल इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया था.