एक कार खरीदने में लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है, लेकिन थाईलैंड की 12 की बच्ची ने खुद की कमाई से अपने आपको एक BMW कार गिफ्ट की है. ये सुनकर आप लोगों को विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है. 12 साल की उम्र में बच्चे अपने मां- बाप से वीडियो गेम्स, चोकलेट्स और गिफ्ट्स की डिमांड करते हैं. लेकिन नैथनन सभी बच्चों से अलग हैं. छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत ज्यादा ख्याति हासिल कर ली है. नैथनन एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. जो थाईलैंड की चैंटाबुरी में रहती हैं. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उन्होंने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि उन%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">
एक कार खरीदने में लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है, लेकिन थाईलैंड की 12 की बच्ची ने खुद की कमाई से अपने आपको एक BMW कार गिफ्ट की है. ये सुनकर आप लोगों को विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है. 12 साल की उम्र में बच्चे अपने मां- बाप से वीडियो गेम्स, चोकलेट्स और गिफ्ट्स की डिमांड करते हैं. लेकिन नैथनन सभी बच्चों से अलग हैं. छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत ज्यादा ख्याति हासिल कर ली है. नैथनन एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. जो थाईलैंड की चैंटाबुरी में रहती हैं. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उन्होंने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि उन्होंने मेकअप यूट्यूब से सिखा है. नैथनन साल 2018 के 'लंदन फैशन वीक' में हिस्सा ले चुकी हैं.
अपने आपको कार गिफ्ट करने की खबर नैथनन ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी है. अपने फेसबुक पोस्ट पर नैथनन ने लिखा. मुझे जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आज मैं 12 साल की हो चुकी हूं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अपने जन्मदिन के दिन मैंने अपने आपको एक BMW SEDAN कार गिफ्ट की है. आपको बता दें कि नैथनन के फेसबुक पर 9 लाख से भी ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नैथनन मेकअप करती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने मेकअप से नैथनन ने एक पुरुष को लड़की बना दिया. जिसे पहचान पाना मुश्किल था. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो.
आपको बता दें कि नैथनन ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर मेकअप करना सिखा है. जब वो 7 साल की थीं तबसे वो अपने यूट्यूब चैनल पर मेकअप ट्यूटोरियल्स डाल रही हैं.