तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर (Karimnagar) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, करीमनगर के हुजूराबाद (Huzurabad) में पुलिस ने दो बकरियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि बकरियों ने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान के तहत लगाए गए पौधों (Plants) को खा लिया. हालांकि, पुलिस ने बकरियों के मालिक पर एक हजार का जुर्माना लगाने के बाद इन्हें छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि बकरियां उन पौधों के लिए संकट बन गईं जिसे 'सेव द ट्रीज' (Save The Tress) नाम के एक एनजीओ ने लगाया था.
'सेव द ट्रीज' एनजीओ ने लगभग 980 पौधे लगाए थे लेकिन इन बकरियों ने 250 पौधे खा लिए. इस मामले को लेकर एनजीओ कई बार पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा चुका है. बहरहाल, मंगलवार को अनिल और विक्रांत नाम के 'सेव द ट्रीज' एनजीओ के दो वॉलिंटियर्स ने बकरियों को पौधे खाते देखा और फिर हुजूराबाद पुलिस को सौंप दिया. यह भी पढ़ें- महिलाएं ही नहीं अब बकरी भी हैं असुरक्षित, दरिंदे ने बकरी से किया दुष्कर्म.
बकरियों का मालिक दोरनकोंडा राजा जो कुम्मरिवाड़ा के रहने वाला है. पुलिस ने उसे सलाह दी है कि वे इन बकरियों को शहर के बाहरी हिस्सों में चराए.