Viral Video: चलती बाइक पर खड़े होकर बाप्पा की मूर्ति के साथ किया स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
Credit -(Instagram)

Viral Video: देश भर में गणेशोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र समेत पुरे देश में गणपति बाप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है. सभी ने अपने -अपने तरीके से बाप्पा का स्वागत किया. लेकिन एक शख्स ने बाप्पा के आगमन पर ऐसे कुछ किया की लोग उसकी जमकर तारीफे कर रहे है. मुंबई में और पुणे ढोल और ताशों के बीच बाप्पा का आगमन हुआ.

जिसमें लोगों ने जमकर डांस भी किया. अब सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये गणपति बाप्पा की मूर्ति को कंधे पर उठाकर चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है. बाइक चल रही है, लेकिन उसे कोई ड्राइव नहीं कर रहा है. ये शख्स 'देवा श्री गणेशा ' के गाने पर हाथ उठाते हुए थिरक रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर इस वीडियो को पसंद कर रहे है. ये भी पढ़े :Ganpati Bappa Giving Trophy to Rohit Sharma: गणपति पूजा में टी20 वर्ल्ड कप की धूम! बप्पा ने रोहित शर्मा को दी ट्रॉफी, वीडियो हुआ वायरल

बाइक पर गणपति की मूर्ति कंधे पर लेकर किया स्टंट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Verma (@amitvermaofficial01)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर amitvermaofficial01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में ,' बाप्पा आ रहे है ' लिखा गया है. इस वीडियो को अब तक साढ़े 19 लाख लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ,' भाई आपने गणेशजी को पकड़ कर रखा है और उन्होंने आपको , दुसरे ने लिखा ,' जय श्री गणेश, बहुत ही शानदार वीडियो है आपका भाई.