
Viral Video: ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड के हमले की खबरें आए दिन देश के कोने-कोने से सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) स्थित कलवान इलाके (Kalwan Area) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आवारा मवेशियों (Stray Cattle) ने 85 साल के बुजुर्ग व्यक्ति (85-Year-Old Man) पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि बेरहमी से कुचलकर उसकी जान ले ली. वहां मौजूद लोगों ने मवेशियों के हमले से बुजुर्ग को बचाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन वो इसमें असफल रहे. दिल दहला देने वाली इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलवान शहर के ओल्ड ओटूर रोड पर कलवान मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक के सामने श्री साइबर कैफे के पास दो आवारा मवेशी आपस में भिड़ते नजर आए. उस समय छत्रपति शिवाजी नगर, कलवान निवासी भालचंद्र रघुनाथ मालपुरे (85) दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे थे. जैसे ही वे बाइक से उतरे, मवेशियों ने मालपुरे को सींगों से उठा लिया और सड़क पर रौंद दिया. आस-पास खड़े लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन गायें उन पर हमला करती रहीं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर जा रहे शख्स को सांड ने सींग से उछालकर नाली में पटका, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि…
आवारा मवेशियों ने ली 85 वर्षीय बुजुर्ग की जान
View this post on Instagram
गंभीर रूप से घायल मालपुरे को स्थानीय लोगों ने कलवान ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से कलवान शहर में हड़कंप मच गया है और आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो आवारा मवेशी बुजुर्ग शख्स पर हमला करते रहते हैं और आसपास मौजूद लोग बुजुर्ग को बचाने की कोशिश करते हैं, बावजूद इसके ये जानवर लगातार हमला करते रहते हैं.