Social Distancing Haldi Ceremony: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को नियंत्रित करने का सबसे कारगर विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) के इस्तेमाल को माना जा रहा है, इसलिए लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण एक ओर जहां कई कपल्स अपनी शादियों (Weddings) को स्थगित कर रहे हैं तो वहीं कई कपल्स कोविड-19 (COVID-19) को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस बीच शादी से पहले होने वाले हल्दी समारोह (Haldi Ceremony) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दुल्हन को हल्दी लगाने का एक नायाब तरीका दिखाया गया है.
यह वीडियो किस जगह पर शूट किया गया है यह तो ज्ञात नहीं है, लेकिन 12 सेकेंड के इस वीडियो को 'छे' (@GujuMemes) नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सोशल डिस्टेंसिंग हल्दी सेरेमनी... भारतीय शादियों का भविष्य... 27 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 29.9k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर उन्होंने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है.
देखें वीडियो-
Social Distancing haldi ceremony.. the future of Indian weddings 😂😂😂 pic.twitter.com/qsfKj4ELsl
— છે (@GujuMemes) September 27, 2020
वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन वाले शादी से पहले हल्दी की रस्म अदा करते दिख रहे हैं, जिसमें दुल्हन को हल्दी लगाई जा रही है. वीडियो में दुल्हन बैठी हुई नजर आ रही है, जबकि कुछ महिलाएं उसे हल्दी लगा रही हैं. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि हल्दी लगाने के लिए पेंट रोलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जी हां, यह वही पेंट रोलर है जिसका उपयोग घर की दीवारों को पेंट करने के लिए किया जाता है. सामाजिक दूरी बनाते हुए एक महिला इस पेंट रोलर से दुल्हन को हल्दी लगाते दिख रही है. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन: गुजरात के नवसारी में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मंदिर में शादी समारोह के लिए इकट्ठा हुए थे सब
इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अगर जल्द ही कोरोना महामारी का प्रकोप नियंत्रित नहीं हुआ तो भविष्य में होनेवाली शादियों में ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. हालांकि यह वीडियो देखने में भले ही मजेदार लग रहा है, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश बहुत ही अनोखे तरीके से दिया गया है, जिसका पालन करने की लोगों से लगातार अपील की जा रही है.