Snake Spider or Alien: पांच भुजाओं वालें एक अजीबो-गरीब जीव का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- ये सांप है या एलियन (Watch Video)
पांच भुजाओं वाला अजीबो-गरीब जीव (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Snake Spider or Alien: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजोबी-गरीब जीव (Strange Creature) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में पांच भुजाओं (Five Arms) वाला एक विचित्र जीव नजर आ रहा है. पहली नजर में देखने पर वह बिल्कुल सांप (Snake) की तरह दिखाई देता है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है उसका पूरा स्वरूप दिखाई देने लगता है, जो काफी विचित्र और हैरान करने वाला है. एक-एक कर उसकी पांच भुजाएं दिखने लगती हैं और ये सभी भुजाएं उसके सेंट्रल डिस्क से जुड़ी हुई हैं. इस रहस्यमय जीव का प्रत्येक हाथ करीब 60 सेमी लंबा है और जब यह पूरी तरह से वीडियो में दिखने लगता है तो पता चलता है कि यह एक ब्रिटल स्टार (Brittle Star) है. इस अजीबो-गरीब जीव को देख यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं, इसलिए कोई इसे स्नेक स्पाइडर (Snake Spider) कह रहा है तो कई इसे एलियन (Alien) बता रहा है.

वीडियो को पहली बार 4 जून को Lydia Raley द्वारा शेयर किया गया था, जिसके साथ कैप्शन लिखा था- 'वो क्या है' (what is that??). अब तक इस वीडियो को 2.9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया और कई लोग इस जीव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देने लगें.

देखें वीडियो-

एलियन की तरह दिखता है

यह भी पढ़ें: Fact Check: इटली में COVID-19 के कहर के बीच चर्च पर दिखा डरावना पक्षी, जानिए क्या है इस फेक वायरल वीडियो की सच्चाई

स्नेक स्पाइडर

वीडियो में दिखने वाले इस विचित्र जीव ब्रिटल स्टार (Brittle Stars) या ओपिहाइड्रोइड्स (Ophiuroids) है, जिसकी भुजाएं सांप की तरह नजर आती हैं, लेकिन जब इसका पूरा शरीर वीडियो में नजर आता है तो यह एक स्टार फिश (Starfish) की तरह दिखने लगता है. यह जीव अपनी लचीली भुजाओं का उपयोग करके लोकोमोशन के लिए समुद्र के किनारे पर रेंगता है. ओपिहाइड्रोइड्स की आमतौर पर लंबी और पतली पांच भुजाएं होती हैं, जिनकी लंबाई 60 सेमी तक हो सकती है. दुनिया भर में ब्रिटल स्टार की 2,000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.