Viral Video: इंटरनेट पर पशु-पक्षियों (Animal and Birds) के अनगिनत वीडियो आए दिन देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियो में कुछ मजेदार होते हैं, जबकि कई हैरान करने वाले होते हैं. वैसे तो जंगली जानवर अक्सर अपने पेट को भरने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं. वैसे तो आपने कई वीडियो ऐसे देखे होंगे, जिनमें बड़ी मछली किसी छोटी मछली (Small Fish) को अपना शिकार बना लेती हैं, लेकिन क्या आपने कभी छोटी मछली को किसी जिंदा कनखजूरे (Millipede) को खाते हुए देखा है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी मछली जिंदा कनखजूरे को अपना निवाला बना लेती है. इस वीडियो को देख आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @parida20208 नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और छोटी मछली के इस कारनामे को देखकर हैरान हो रहे हैं. वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भला ये किस तरीके की मछली है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह मछली जितनी प्यारी है, उतनी ही शैतान है. यह भी पढ़ें: Fish With Human Teeth: नॉर्थ कैरोलीना में मिली इंसानी दांतों वाली मछली, वायरल फोटो देख उड़े लोगों के होश
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक्वेरियर में छोटी सी मछली दिख रही है. मछली वैसे तो दिखने में बहुत प्यारी लग रही है, लेकिन इसके कारनामे को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक्वेरियम में अचानक से एक जिंदा कनखजूरा गिर जाता है, लेकिन ये मछली उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाती है. मछली उस कनखजूरे को जिंदा ही दबोच लेती है और उसे कच्चा खा लेती है.