गोपालगंज: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है और भारी बारिश (Rain) के चलते कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बन गई है. बरसात के मौसम (Rainy Season) की शुरुआत होते ही कई इलाकों में सांपों (Snakes) का आतंक भी बढ़ने लगा है. आए दिन सांपों द्वारा लोगों को काटे जाने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) से एक हैरान करने वाली घटना में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) द्वारा काटे जाने पर गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की मौत हो गई है. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि गोपालगंज में महज 72 घंटें में सांप के काटने से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ताजा मामले में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला सीवान से अपने मायके गोपालगंज आई थी. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर गांव की बताई जा रही है. मृतक महिला सीवान जिले के सूरजपुर गांव के रहने वाले राजा चौहान की पत्नी थी. महिला चार महीने की गर्भवती थी और तीन महीने पहले ही अपने मायके आई थी. यह भी पढ़ें: Shocking! नागराज के डंसने के बाद भी बच गया 4 साल का मासूम, लेकिन तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला सांप
बताया जाता है कि वो घर में झाडू लगा रही थी, तभी वहां किंग कोबरा आ पहुंचा और उसने महिला के पैर की उंगली पर डस लिया. सांप के काटने पर महिला चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और किंग कोबरा वहां से खेतों की तरफ भाग निकला. आननःफानन में महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और लोग सांपों के आतंक से खौफजदा नजर आ रहे हैं.