Viral Video: गिरगिट (Chameleon) दुनिया का एक ऐसा अद्भुत जीव है जो अपना रंग बदलने में माहिर होता है. परिस्थिति के अनुकूल और शिकारी को धोखा देकर अपनी जान बचाने के लिए गिरगिट अक्सर अपना रंग बदलते रहते हैं. वातावरण के हिसाब से रंग बदलकर गिरगिट अच्छे-अच्छों को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं. गिरगिट की एक और खासियत यह है कि ये झुंड में रहने के बजाय अकेले ही रहना पसंद करते हैं और कीड़े-मकोड़ो को खाकर अपना पेट भरते हैं. शिकार करने के लिए ये अपनी लंबी जीभ का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी गलती के कारण शिकार से हाथ भी धो बैठते हैं. इसी कड़ी में एक गिरगिट का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने सामने शिकार देखकर वो झपट्टा मारने की कोशिश करता है, लेकिन खुद ही हादसे का शिकार हो जाता है.
गिरगिट के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yournaturegram_0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह भी पढ़ें: क्या आपने गिरगिट को रंग बदलते देखा है? Viral Video में देखें कैसे इस जीव ने 2 मिनट में कई बार बदला अपना रंग
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने सामने शिकार को देखकर एक गिरगिट की जीभ लपलपाने लगती है, फिर उसे खाने के इरादे से गिरगिट उस पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है,लेकिन उससे पहले ही उसके साथ एक घटना घट जाती है. दरअसल, पेड़ की टहनी पर बैठा गिरगिट जैसे ही छोटे से कीड़े का शिकार करने के लिए अपनी जीभ बाहर करता है और उस पर लपकने की कोशिश करता है, वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है.